समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर रायपुर के शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय मठपुरैना में दिव्यांगजनों की प्रतिभा के प्रदर्शन और उनके प्रति सामाजिक सद्भाव विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर कलेक्टर श्री एस. भारतीदासन तथा विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण विभाग के उप सचिव श्री राजेश तिवारी थे।

कलेक्टर श्री एस. भारतीदासन ने कहा कि सभी दिव्यांग बच्चों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। दिव्यांगजनों को हर संभव सहायता दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगजन सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पाद एवं पेंटिंग के स्टॉल का निरीक्षण भी किया। श्री भारतीदासन ने दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए समानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतिभा और हौसला हो तो शारीरिक अक्षमता बाधा नहीं बनती।