अगले 24 घंटे में फूटेगा ‘महा’ ‘बुलबुल’ का तूफान बुलबुला, प्रशासन अलर्ट

चक्रवाती तूफान महा का खतरा जहां कम होता दिख रहा है वहीं चक्रवाती तूफान बुलबुल के बंगाल की खाड़ी में तेज होने के पूरे आसार हैं. अगले 24 घंटों में बुलबुल का असर देखेने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने ऐसी आशंका जताई है.

बुलबुल तूफान उत्तर की ओर 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. बुलबुल पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की ओर आगे बढ़ सकता है. अगले 24 घंटों में अंडमान में तेज बारिश की दस्तक हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवाती तूफान बुलबुल बन रहा है. यह इस साल का 7वां चक्रवाती तूफान होगा. यह तूफान अभी और तेज होगा. 10 नवंबर तक अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान बन जाएगा.

मौसम विभाग चक्रवाती तूफान ‘महा’ को अत्यधिक गंभीर तूफान की श्रेणी में रख रहा है. यह तूफान लगातार 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. अभी यह गुजरात के पोरबंदर से 480 किलोमीटर दूर है. वहीं, गुजरात के वेरावल और दीव से 570 किलोमीटर दूर है. अगले 24 घंटों में यह तूफान गुजरात के तटीय इलाकों और दीव तक पहुंच जाएगा.

 

क्या होगी तूफान की गति

8 नवंबरः 110 से 130 किमी/घंटा

9 नवंबरः 125 से 140 किमी/घंटा

10 नवंबरः 130 से 140 किमी/घंटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *