अभी भी राजा का बेटा ही राजा बन रहा है, BCCI में जमकर हावी परिवारवाद

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का नया अध्यक्ष बनना अब तय हो गया है, उनकी इस नई टीम में जय शाह, अरुण धूमल, महिम वर्मा, बृजेश पटेल और जयदेव शाह शामिल हैं।

सौरव गांगुली की इस नई टीम में पूर्व प्रशासकों के कई रिश्तेदारों के नाम हैं। मसलन बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल कोषाध्यक्ष बनेंगे। देश के गृहमंत्री और गुजरात क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह सचिव बनने जा रहे हैं तो बीसीसीआई के अगले संयुक्त सचिव जयदेव शाह बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह के बेटे हैं।

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन, निरंजन शाह, अनुराग ठाकुर, शशांक मनोहर, जयवंत लेले, अमित शाह, परिमल नाथवानी और चिरायु अमिन जैसे लोग अब जरूर दुनिया की सबसे रईस क्रिकेट बोर्ड का हिस्सा नहीं है, लेकिन 23 अक्टूबर को इन्हीं के बेटे-बेटियां और भाई-भतीजे अब बीसीसीआई का कामकाज देख रहे हैं या जल्द ही शपथ लेने वाले हैं।

बीसीसीआई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया के बेटे अभिषेक डालमिया बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हैं। बीसीसीआई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ तमिलनाडु क्रिकेट संघ की नई अध्यक्ष हैं।

बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष चिरायु अमीन के बेटे प्रणव बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, जबकि बीसीसीआई के पूर्व सचिव दिवंगत जयवंत लेले के बेटे अजीत लेले बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *