बॉक्स ऑफिस: ‘अलादीन’ चमके, ‘पीएम नरेंद्र मोदी’-‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ से आगे निकली ‘दे दे प्यार दे
दशकों से बच्चों के पसंदीदा किरदार बने रहे अलादीन पर बनी नई फिल्म ने भारत में पिछले शुक्रवार रिलीज हुईं दोनों हिंदी फिल्मों को पटखनी दे दी है। फिल्म अलादीन ने पहले ही दिन दोनों फिल्मों की कुल कमाई से ज्यादा का कलेक्शन किया। डिजनी की फिल्म अलादीन ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये की नेट कमाई की और शनिवार को इसका नेट कलेक्शन 6.50 करोड़ रुपये रहा। फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का इन दो दिन का कलेक्शन करीब सात करोड़ रुपये और इंडिया मोस्ट वांटेड का कलेक्शन करीब पांच करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं अलादीन ने दोनों दिन मिलाकर करीब 11 करोड़ रुपये का कारोबार भारत में कर लिया है। शनिवार के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसने हिंदी फिल्म जगत को और चौंका दिया है। वहीं अजय देवगन, रकुल प्रीत व तबू की फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भी अपना दमखम बनाए रखा और इन दोनों नई फिल्मों से ज्यादा कमाई की।