आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का जलवा अब तक बरकरार

आईपीएल का इतिहास:

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और इसका पहला खिताब राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में राजस्थान को चैंपियन बना दिया था। जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने आईपीएल के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 158 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

कौन सी टीम कितनी रही है सफल:

इंडियन प्रीमियर लीग के अभी तक कुल 11 सीजन हो चुके हैं, जिसमें सबसे सफल टीमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस है। दोनों ही टीमों ने अभी तक 3-3 बार ये ट्रॉफी जीती है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार इस खिताब को अपने नाम किया है। किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स को अभी तक एक भी सीजन इस खिताब को नहीं जीत पाई हैं।

आईपीएल 2019:

आईपीएल का 12वां सीजन अगले साल मार्च से लेकर मई तक खेला जाएगा। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए संभव है कि इस बार आईपीएल का आयोजन भारत से कहीं बाहर हो। ये फिर दक्षिण अफ्रीका या फिर अबुधाबी हो सकता है। यहां पर पहले भी आईपीएल के मैचों के आयोजन हो चुके हैं। 2019 आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर में जयपुर में होगी।

आइए जानते हैं अभी तक किस टीम ने कब-कब ये ट्रॉफी अपने नाम की है:

सीजन विजेता टीम का नाम उप-विजेता टीम
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स
2009 डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017 मुंबई इंडियंस  राइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *