भुवनेश्वर से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के विमान में बैठे यात्रियों को जैसे ही पता चला कि विमान के एक इंजन में अाग लगी है और इमरजेंसी लैंडिंग की जाने वाली है, सभी सकते में अा गए। उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट बाद यह घटनाक्रम शुरू हुअा। इसके करीब 15 मिनट बाद जैसे ही पायलट ने रायपुर में सुरक्षित लैंडिंग का अनाउंसमेंट किया,
जैसे ही इमरजेंसी गेट खोले गए, कुछ छलांग लगाकर रन-वे पर पहुंच गए। हालांकि सभी सुरक्षित हैं। अाग की वजह से सीढ़ियां लगाने पर विचार चल ही रहा था, उससे पहले ही 3 मिनट के भीतर सारे यात्री इमरजेंसी गेट से फिसलते हुए उतर गए।
रायपुर एयरपोर्ट के इंजीनियरों ने बताया कि एयर इंडिया के विमान के उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही इंजन में खराबी आ गई।इंजन के वायर में शॉर्ट सर्किट हुआ था। दो तार टकराने की वजह से चिंगारी निकली और जहां से फ्यूल की सप्लाई होती है, वहां के कुछ हिस्से में आग लग गई। इस वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराना बेहद जरूरी हो गया था।
इस काम में 10 मिनट की भी देर होती तो आग फैल सकती थी। आग का असर फ्यूल पाइप पर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इंजन में आग लगने की सूचना मिलने पर रायपुर एयरपोर्ट में तगड़े इंतजाम किए गए। यही वजह है कि लैंडिंग के पांच मिनट बाद ही आग पर काबू पा लिया गया।