- राजीव शुक्ला ने तारीख और स्थान के साथ सर्जिकल स्ट्राइक का दावा किया
- भाजपा के पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के दावे को पहले भी कांग्रेस नेता खारिज कर चुके हैं
नई दिल्ली.
शुक्ला के मुताबिक पहली सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में स्थित भट्टल सेक्टर में हुई थी। दूसरी नीलम नदी घाटी में 30 अगस्त से 1 सितंबर 2011 के बीच हुई। तीसरी सावन पात्रा चेकपोस्ट पर 6 जनवरी 2013 को हुई। चौथी 27-28 जुलाई 2013 को नाजापीर सेक्टर में हुई। पांचवी नीलम घाटी में 6 अगस्त 2013 को और छठवीं 14 जनवरी 2014 को हुई।
मोदी सरकार के दावों को खारिज करती रही कांग्रेस
इससे पहले कई मौकों पर मोदी सरकार द्वारा पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के दावे का खंडन कांग्रेस नेता करते आए हैं। यह पहली बार है जब किसी कांग्रेस नेता की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को स्थान और तारीख के साथ जनता के सामने रखा गया है।
एनडीए ने उड़ी हमले के बाद 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक की ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए 3:30 बजे का समय चुना। इस दौरान 40 आतंकी मारे गए। 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इसमें भारत सरकार की ओर से 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था।