कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की स्थिति अभी भी गंभीर, आंतों में इंफेक्शन, टीएस सिंहदेव ने की मुलाकात

Edited By: Dhanesh Diwakar

एसजीपीआई लखनऊ में भर्ती कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। लगातार तबीयत में सुधार के बाद मंगलवार को उनकी सेहत फिर बिगड़ गई। उन्हें फिर से डायलिसिस पर रखा गया है।

चौबे का किडनी फंक्शन अभी भी नार्मल नहीं हो पाया है। साथ ही आंत में भी इंफेक्शन बना हुआ है। उनकी सेहत की पूछ परख के लिए लखनऊ पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि उनकी सेहत में पहले से तो काफी सुधार है, लेकिन किडनी फंक्शन नार्मल नहीं है।

इंटेस्टाइन में भी इंफेक्शन बना हुआ है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए है। बता दें कि उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान चौबे की तबीयत बिगड़ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *