छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाकात करने लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल पहुंचे। सीएम बघेल के साथ मंत्री कवासी लखमा भी यहां पहुंचे। दोनों नेताओं ने चौबे से मुलाकात कर उनका हाल जाना और जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। बता दें सीएम भूपेश बघेल शनिवार को रांची में चुनावी दौरे को संबोधित किया, लेकिन चौबे की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही वे रायपुर लौटने के बजाए लखनऊ पहुंचे।
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री की हालत स्थिर, रिकवरी की रफ्तार काफी धीमी
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की हालत अभी स्थिर है। कॉर्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पीके गोयल ने बताया कि हार्ट अटैक के बाद एमआईसीयू वार्ड में भर्ती कृषि मंत्री की रिकवरी की गति काफी धीमी है। किडनी फंक्शन प्रभावित है। ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से एंजियोप्लास्टी नहीं की जा सकती है। अभी रिकवरी होने पर पांच से सात दिन लग सकते हैं। ब्लड प्रेशर सामान्य होने के बाद एंडियोप्लास्टी की जाएगी। गौरतलब है कि कृषि मंत्री शुक्रवार को रायबरेली में चुनाव प्रचार करने आए थे। हार्ट अटैक होने पर उन्हें शनिवार को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था।