Edited By : Dhanesh Diwakar
खुद को कलयुग का भगवान बताने वाले कल्कि महाराज उर्फ विजय कुमार पर आयकर विभाग ने आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही कल्कि महाराज और उनके सहयोगियो के खिलाफ बेनामी संपत्ति ब्लैक मनी एक्ट आदि के तहत भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान कल्कि के ठिकानों से भारी मात्रा मे नगदी जेवरात और जायदादों के दस्तावेज बरामद हुए हैं. इस मामले में दक्षिण भारत के अनेक नामी गिरामी लोगों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है.
कलयुग का भगवान बताने वाले कल्कि महाराज उर्फ विजय कुमार के यहां अब तक की छापेमारी के दौरान सैकड़ों करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति बरामद हो चुकी है. आय़कर विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि कल्कि के यहां हुई छापेमारी में कलयुग की सारी चीजें बरामद हुई हैं. इनमें हीरे जवाहरात सोना चांदी बेनामी संपत्ति समेत डॉलर और भारतीय करेंसी में 2 हजार से लेकर 10 रुपये तक का नोट शामिल है.
सूचना के आधार पर आय़कर विभाग ने उनके 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पता चला कि डोनेशन की राशि को काफी कम दिखाया जा रहा था औऱ इस चोरी की गई रकम से बड़े पैमाने पर जमीन जायदाद की खरीद फरोख्त भी की जा रही थी. छापे के दौरान पहले दिन मात्र 4 करोड़ रुपये बरामद हुए थे.
आय़कर विभाग ने कल्कि महाराज का पुराना इतिहास भी खंगालना शुरू कर दिया है औऱ इस बात की जांच की जा रही है कि किसी समय में एलआईसी का क्लर्क होने वाला विजय कुमार इतनी अकूत संपत्ति का मालिक कैसे बना.