अपनी गर्लफ्रेंड को रिझाने नकली पुलिस की वर्दी पहनना युुवक को महंगा पड़ गया। युवक पुलिस की वर्दी में गर्लफ्रेंड से मिलने राजधानी रायपुर आया था। लेकिन गर्लफ्रेंड से मिलने से पहले ही उसे पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक महासमुंद तेंदूकोना के एवन बैरागी की दोस्ती फेसबुक पर रायपुर की एक युवती से हुई। युवती ने जब उससे पूछा कि क्या करते हो, तो आरोपी ने खुद को पुलिस वाला बताया। उसने युवती के लिए वर्दी सिलाई और अपनी फर्जी आईडी बनवाई।
उसने एएसआई की रैंक लगाकर रखी थी। वह अक्सर वर्दी में ही युवती से मिलने रायपुर आता था। वह सोमवार को भी मिलने आया था और वह यूनिवर्सिटी में युवती से मिलने वाला था। उससे पहले वह बैंक चला गया। उसी दौरान पुलिस वाले बैंक की जांच करने वहां पहुंचे क्योंकि उरला के बैंक में सेंधमारी हुई थी।
जांच के लिए गए पुलिस वाले को वर्दी देखकर शक हुआ। उन्होंने युवक को बुलाया और पूछताछ की। उससे पूछा कि कौन से थाने में पदस्थ हैं, बैच नंबर क्या है। युवक से आईडी मांगी। वह उसी में फंस गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कॉलेज की प्राइवेट पढ़ाई करता है। पुलिस आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़ा का केस दर्ज किया है उसे जेल भेज दिया गया है।