Edited By : Dhanesh Diwakar
छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल इन दिना बस्तर दौरे पर हैं। इस दौरान वे प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में कई सभाओं को संबोधित कर रहे हैं तो वहीं अपने प्रवास के दौरान स्थानीय आदिवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को बड़ेकनेरा पहुंचे। यहां वे गायों को देखकर खुद को रोक नहीं पाए और उनकी सेवा में भिड़ गए।
दरसअल कोंडागांव जिले के बड़ेकनेरा के गौठान में लगे चारा को देखकर सीएम भूपेश बघेल हाथ में हसिया लेकर खुद चारा काटने गौठान में पहुंच गए और चारा काटकर गायों को खिलाया। कोंडागांव जिले के बडेकनेरा के गोठान पहुंचे तो हरे चारे का इंतजाम देखकर भूपेश बघेल प्रफूल्लित हो गए।
वहीं, दूसरी ओर अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान सुकमा के पोलमपल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से चौपाल लगाकर चर्चा की। बघेल ने लोगों के लिए कई ऐलान किए हैं। पोलमपल्ली में मिनी स्टेडियम को मंजूरी दी गई। गांव में स्कूल और हॉस्पिटल खोलने का ऐलान किया गया