जिले के तखतपुर विकासखण्ड अंतर्गत आदर्श गोठान गनियारी में महिला स्व सहायता समूह को नरवा, गरवा, घुरूवा, बारी योजना के अंतर्गत मवेशियों से मिलने वाले गौ मूत्र व गोबर से उपयोगी सामग्री निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया।
किसानों की आय दुगुनी करने हेतु चलायी जा रही, नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बारी योजना प्रदेश सरकार की बहुउद्देशीय योजना है। महिला स्व सहायता समूह को स्व-रोजगार प्रदान करने एवं उनकी आय में वृद्धि करने हेतु यह योजना महत्वपूर्ण है।
मास्टर ट्रेनर श्री प्रमोद शर्मा ने प्रशिक्षण के अंतर्गत गौमूत्र अर्क एवं गौ मूत्र वटी बनाने के बारे में विस्तार से बताया तथा विभिन्न रोगों के उपचार, साथ ही साथ औषधि निर्माण की बिक्री संबंधी जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त गोबर से आधुनिक कण्डे गमले तथा अन्य कई उपयोगी वस्तुएं बनाकर एवं बिक्री कर आय में वृद्धि हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। चिकित्सा विभाग गनियारी के डॉ.तापसी जायसवाल, डॉ.अजय पटेल उपस्थित थे। जिन्होंने गोबर गैस निर्माण एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद के निर्माण एवं उनके उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।