चीन के वुहान में फंसे भारतीयों को निकालने की तैयारी, एयर इंडिया का विमान तैयार, बीजिंग में कोरोना वायरस से पहली मौत

बीजिंग/नई दिल्ली,
नोवेल कोरोना वायरस से प्रभावित चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में फंसे भारतीयों को निकालने की तैयारी हो गई है। इसके लिए एयर इंडिया का एक विमान तैयार रखा गया है। इस वायरस से बीजिंग में सोमवार को पहली मौत हुई है। अब तक इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई, जबकि 2300 लोगों के इससे पीड़ित होने की खबर है। इनमें से 350 लोगों की हालत नाजुक है।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, ‘कोरोना वायरस की आशंका के कारण वुहान से भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया का बोइंग-747 तैयार रखा गया है। एयर इंडिया इस संबंध में सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है।’ वुहान में फंसे भारतीयों में गुजरात के जूनागढ़, जामनगर, वडोदरा, गोधरा, अहमदाबाद, सूरत सहित विभिन्न शहरों के 300 से अधिक मेडिकल छात्र भी हैं। अभिभावकों का कहना है कि उन्हें यूनिवर्सिटी के बाहर भी नहीं निकलने दिया जा रहा है।

देश में कोरोना वायरस को कोई मरीज नहीं

26 जनवरी, 2020 तक देश में 137 उड़ानों से आए 29,707 यात्रियों में नोवेल कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच की गई है। अभी तक देश में कोई भी व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित नहीं मिला है।

100 से ज्यादा लोग निगरानी में

कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में केरल और महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है। चीन से लौटे तीन व्यक्तियों को हैदराबाद में भी अस्पताल में रखा गया है। बेंगलुरु में भी दो व्यक्तियों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। चीन से लौटी छपरा की एक लड़की को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसी तरह राजस्थान में भी एक व्यक्ति को संक्रमण की आशंका में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सात यात्रियों के सैंपल जांच के लिए पुणे स्थित आइसीएमआर-एनआइवी की प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। इनमें एक-एक यात्री त्रिशूर, तिरुअनंतपुरम, पथानमथिट्टा, मलप्पुरम और तीन यात्री एर्नाकुलम के हैं। सभी को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के अलग वार्ड में रखा गया है।

नेपाल सीमा पर स्वास्थ्य टीमें तैनात

नेपाल में कोरोना वायरस से पीडि़त व्यक्ति की पुष्टि होने के बाद सरकार ने नेपाल से लगती सीमा पर प्रवेश स्थलों बंगाल में पानीटंकी और उत्तराखंड में झूलाघाट व जौलजिबि में स्वास्थ्य टीमें तैनात की हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने की समीक्षा

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने सोमवार को नेपाल से लगते पांच राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और सिक्किम के मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुखों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एक बैठक की और कोरोना वायरस की रोकथाम व उससे निपटने के उपायों की समीक्षा की। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) ने अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ इसी तरह की बैठक की।

एम्स और आरएमएल में अलग वार्ड

राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार के एम्स और राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में कोरोना वायरस के संभावित पीडि़तों के इलाज के लिए अलग वार्ड बनाए गए हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के विशेषज्ञों ने सोमवार को आरएमएल में इस वार्ड का निरीक्षण किया और तैयारियों को परखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *