दीपावली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दुर्ग से पटना तक अलग ट्रेन चलाने का फैसला किया है। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए 6 और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
त्योहारी सीजन में इस बार भी दुर्ग-पटना, रायपुर से रायगढ़, सिकंदराबाद से बरौनी, शालीमार से जयपुर, हटिया से कुर्ला, सांतरागाछी से हापा और हबीबगंज से पुरी तक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इससे यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने और नियमित ट्रेनों में वेटिंग कम की उम्मीद की जा रही है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
31 अक्टूबर को दुर्ग से पटना जाएगी स्पेशल ट्रेन: छठ पर्व पर बिहार की ओर जाने और वहां से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर को जाएगी। यही ट्रेन 3 नवंबर को पटना से दुर्ग के लिए चलेगी। ट्रेन में 2 एसएलआर, एसएलआरडी, 8 जनरल कोच, 5 स्लीपर, एक एसी थर्ड और दो सेकंड एसी समेत 18 कोच होंगे।