जानिए कौन हैं पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर जिनकी फोटो इंटरनेट पर हुई वायरल

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के मतदान को खत्म हुए एक सप्‍ताह हो गया है। इसके बाद से ही इंटरनेट और सोशल मीडिया पर एक पीली साड़ी वाली चुनाव अधिकारी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन्‍हें लेकर ऑनलाइन दावे भी अलग-अलग हैं। पहले यह तस्‍वीरें फेसबुक फि‍र वॉट्सएप पर तेजी से वायरल हुईं।

इन पोलिंग अफसर की फोटो 5 मई को फोटोग्राफर तुषार चंद्र राय ने तब खींचा था जब पोलिंग पार्टियां वीवीपैट व ईवीएम मशीनें लेकर रवाना हो रही थीं। यह तस्‍वीरें देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गईं। यह इतनी अधिक शेयर हुईं कि यह महिला पोलिंग अफसर सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर यह कौन हैं?

इनका नाम रीना द्विवेदी है और वह लखनऊ में पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग में कार्यरत हैं। उनकी ड्यूटी 5वें चरण के मतदान के समय लखनऊ से 40 किमी दूर नगराम के बूथ नंबर 173 पर लगी थी। वोटिंग से एक दिन पहले वह हाथ में ईवीएम मशीन लिए पोलिंग बूथ जा रही थीं। तब फोटोग्राफर तुषार चंद्र राय ने उनकी तस्वीर खींची थी। जो बाद में वायरल हो गईं। इस तस्वीर के साथ एक और दावा किया जा रहा था कि जिस बूथ पर रीना की चुनावी ड्यूटी थी वहां 100 परसेंट मतदान हुआ जबकि हकीकत में नगराम बूथ पर लगभग 70 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *