Edited By : Dhanesh Diwakar
जोगी कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी। सभी निकायों में पार्टी के सिंबल प्रत्याशी उतरेंगे। मंगलवार को हुई बैठक में इसकी घोषणा की गई। इसके साथ ही गठबंधन समाप्त होने की अटकलें तेज हो गईं, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने स्पष्ट किया कि गठबंधन अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि लोकसभा में जनता कांग्रेस अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी और बसपा के उम्मीदवार को समर्थन देगी। साथ ही बसपा निकाय चुनाव में जनता कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देगी।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस ने बसपा से गठबंधन किया था, लेकिन लोकसभा में बीएसपी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए थे। साथ ही जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने कोरबा से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
उस समय ऐसा लगा कि गठबंधन टूट गया, लेकिन बाद में जनता कांग्रेस ने गठबंधन जारी रहने और लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा की। बता दें कि जनता कांग्रेस नए सिरे से पार्टी का खड़ा करने की कोशिश कर रही है। विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के बहुत से पदाधिकारी और कार्यकताओं ने इस्तीफा दे दिया है। जोगी की पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सात प्रत्याशी इस समय कांग्रेस में हैं।
चुनाव के लिए बायोडाटा मंगाया : जोगी कांग्रेस ने निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से बायोडाटा मांगा है। साथ ही चुनाव के लिए तैयारी शुरू करने के लिए भी कहा गया है।