Edited By : Dhanesh Diwakar
डाकघर में नया खाता खुलवाने और पहले से संचालित खाते वालों को बड़ी राहत दी गई है। इन सभी लोगों को अब एसएमएस बैंकिंग की सुविधा दी गई है। खातों से होने वाले ट्रांजेक्शन की जानकारी भी ग्राहकों को एसएमएस से मिल रही है। डाकघर के अफसरों ने लोगों से अपील की है कि जिन ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर खातों की जानकारी नहीं आ रही है वे डाकघर पहुंचकर केवायसी अपडेट करवा लें। इसके लिए उन्हें डाकघर में आधार और पैन कार्ड की स्वयं सत्यापित फोटो कॉपी जमा करानी होगी। इस पर खाता और मोबाइल नंबर भी लिख दें।
केवयासी अपडेट होने के साथ ही उन्हें एसएमएस बैंकिंग की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार देशभर के डाकघरों को हाईटेक कर रही है। इसकी शुरुआत मुख्य डाकघरों से की जा रही है। राजधानी के मुख्य डाकघर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए सभी खातों को अपडेट करने के साथ ही केवायसी भी अपडेट की जा रही है। अभी राजधानी में डाक विभाग का एक ही एटीएम जयस्तंभ चौक डाकघर में है।
यह भी अक्सर बंद रहता है। विभाग के अफसरों का दावा है कि लगभग सभी ग्राहकों को डाक खातों के एटीएम दे दिए गए हैं। लेकिन लोगों की शिकायत है ज्यादातर समय एटीएम बंद होने की वजह से वे एटीएम का फायदा ही नहीं उठा पाते हैं। इसके अलावा एटीएम को स्वाइप कराने पर भी अधिकतर बार सर्वर फेल का मैसेज आने की वजह से वे इस कार्ड से बिलों का भुगतान भी नहीं कर पाते हैं। इस सुविधा को भी अपडेट किया जा रहा है। अफसरों की माने तो जल्द डाक विभाग का एटीएम 24 घंटे काम करेगा। इसकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी।