दुनिया की बेस्ट सलामी जोड़ी भारत के पास , आंकड़े देख उड़ जाएंगे विरोधियों के होश

Edited By: Dhanesh Diwakar

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के संन्यास लेने के बाद भारतीय शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाले रोहित शर्मा और शिखर धवन वर्तमान में दुनिया की सबसे सफल सलामी जोड़ी के रूप में वर्ल्ड कप में कदम रखेंगे. रोहित और धवन ने मिलकर अब तक 101 वनडे मैचों में साझेदार के तौर पर 4541 रन जोड़े हैं, जो कि पिछले 10 वर्षों में किसी भी सलामी जोड़ी का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है. इन दोनों ने अब तक 15 शतकीय और 13 अर्धशतकीय साझेदारियां निभाई हैं.

वर्ल्ड कप में अब 11 दिन बचे हैं. 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहे 12वें वर्ल्ड कप संस्करण में टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथेम्प्टन में खेलेगी. इससे पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ एक-एक वॉर्म-अप मैच खेलना है.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए पिछले वर्ल्ड कप के बाद के आंकड़ों पर भी गौर करें तब भी रोहित और धवन विश्वभर की सलामी जोड़ियों के सामने अव्वल ही साबित होते हैं. भारतीय जोड़ी ने इन चार वर्षों में 60 मैचों में 2609 रन मिलकर बनाए, जिसमें 8 शतकीय और 7 अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं.

इन चार वर्षों में सलामी बल्लेबाजों में सर्वाधिक रन रोहित के बल्ले से निकले. उन्होंने 71 मैचों में 61.12 की औसत से 3790 रन बनाए, जिसमें 15 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं. धवन इस सूची में 67 मैचों में 2848 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *