एक बार फिर अक्षय कुमार को मिला प्रियदर्शन का साथ, देने आ रहे हैं लॉफ्टर का डोज

नई दिल्ली: 

लोगों को गुदगुदाने वाले फिल्मकार प्रियदर्शन ने सोमवार को बताया कि वह और   अक्षय कुमार   एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए साथ आने जा रहे हैं. अक्षय कुमार को कॉमेडी फिल्मों का बेहद भरोसेमंद नाम बनाने का श्रेय प्रियदर्शन को ही जाता है. निर्देशक और अभिनेता की इस जोड़ी ने ‘हेरा-फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भूल भूलैया’ और ‘दे दनादन’ जैसी मजेदार फिल्में दी हैं. अगली फिल्म पर वह अगले साल से काम शुरू करेंगे.

प्रियदर्शन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, ‘‘यह हास्य आधारित है. फिलहाल मैं इसे लिख रहा हूं और हम अगले साल सितंबर-अक्टूबर तक इस पर काम शुरू करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि अक्षय ज्यादा कॉमेडी फिल्में नहीं कर रहे हैं. उन्होंने हाउसफुल 4  की लेकिन वह जैसा चाहते थे, यह वैसी नहीं बन पाई.’’ इन दिनों प्रियदर्शन ‘हंगामा 2’’ पर काम कर रहे हैं. वह कहते हैं कि यह वर्ष 2003 में आई फिल्म का सीधे-सीधे सिक्वल नहीं है. हंगामा 2 के रास्ते शिल्पा शेट्टी फिल्मों में वापसी कर रही हैं.

हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज हुई थी. जो कि बॉक्स ऑफिस दमदार कमाई करते हुए 300 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है.अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो उनकी फिल्म ‘गुड न्यूज’ 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *