पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान पारंपरिक धुनुची नृत्य के दो वीडियो सोशल मीडिया में इस दावे से प्रसारित है कि यह नृत्य टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने किया है।
पहला वीडियो
भाजपा सांसद परेश रावल ने एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट किये गए वीडियो को इस संदेश के साथ साझा किया कि यह वीडियो नुसरत जहां के नृत्य को दर्शाता है। रावल ने लिखा है कि, “#nusratjahan जी मैडम, आपको बहुत बहुत अधिवादन और आप खूब आगे बढ़े! इस देश को दोनों तरफ से आप जैसे लोगों की जरूरत है!”-अनुवादित। इस वीडियो को फेसबुक पर, संदीप यादव नाम के एक उपयोगकर्ता ने भी साझा किया था, जिसे करीब 18 लाख बार देखा गया था, फ़िलहाल इसे डिलीट कर दिया गया है। फेसबुक पर वीडियो के साथ साझा संदेश है, “अद्भुत, सांसद नुसरत जहां.”
तथ्य जांच
हालांकि, यह वीडियो रश्मि मिश्रा नाम की एक महिला का है, जिसने मुंबई के पवई में नृत्य किया था। यूट्यूब पर ‘धुनुची नृत्य’ कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें कई उपयोगकर्ताओं द्वारा अपलोड किया गया समान वीडियो मिला। एक उपयोगकर्ता ने इस वीडियो के साथ लिखा था –‘मुंबई के पवई में रश्मि मिश्रा’-अनुवाद। PBWA का मतलब पवई बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन है। संगठन द्वारा इसके मूल वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर इस संदेश के साथ साझा किया –“टाइम्स पवई में सार्वजनिक दुर्गोत्सव में सप्तमी दिवस के मौके पर धुनुची नृत्य प्रतियोगिता की एक झलक। रश्मि मिश्रा द्वारा अद्भुत नृत्य प्रदर्शन”-अनुवाद।
दूसरा वीडियो
एक अन्य पारंपारिक नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया में टीएमसी सांसद नुसरत जहां का बताकर प्रसारित है। रेल मंत्री पियूष गोयल के कार्यालय द्वारा फॉलो किये जा रहे एक उपयोगकर्ता विनोद शर्मा (@vinodsharma1834) ने भी इस वीडियो को साझा किया है। लेख को लिखते समय इस ट्वीट को करीब 1,600 लाइक प्राप्त हुए हैं। शर्मा के संदेश के मुताबिक –“नुसरत जहाँ का दुर्गा पूजा नृत्य ,, जिससे मुल्लाओं के पिछवाड़े मिर्ची लग गयी थी और इस्लाम खतरे में पड़ गया था,,, अत्यंत सुन्दर ,,यही खूबसूरती है इस संस्कृति की,,,,,कहाँ काले बुर्के की क़ैद और कहाँ गुलाल से उड़ते अल्हड आज़ाद रंग.”
तथ्य जांच
इस वीडियो में नुसरत जहां को नहीं बल्कि बंगाली अभिनेत्री रिताभरी चक्रवर्ती को दर्शाता गया है। अभिनेत्री ने दुर्गापूजा की तस्वीरें साझा की है, जिसमें उन्हें समान कपड़े पहने हुए देखा जा सकता हैं। एक यूट्यूब उपयोगकर्ता द्वारा दक्षिण कोलकाता में दुर्गा पूजा से संबंधित अपलोड किये गए वीडियो में भी अभिनेत्री को देखा जा सकता है यह वीडियो 6 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। दुर्गा पूजा के उत्सव में महिलाओं द्वारा बंगाली पारंपरिक नृत्य करने के वीडियो को सोशल मीडिया में टीएमसी सांसद नुसरत जहां का बताकर साझा किया जा रहा है।
साभार : आल्ट न्यूज
https://www.altnews.in/hindi/no-this-is-not-tmc-mp-nusrat-jahan-performing-dhunuchi-dance-on-durga-puja/