छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर धरसीवां के फार्च्यून मेटालिक नाम की कंपनी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. कंपनी द्वारा मजदूरों को साउथ अफ्रीका भेजे जाने और बंधक बनाने का आरोप लगा है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित कुछ मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ धरसीवां थाने में मानव तस्करी का केस दर्ज कराया है. मजदूरों की शिकायत के बाद पुलिस ने धरसींवा की एक कंपनी पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बंधक बने मजदूरों को वापस लाने की बात भी पुलिस ने की है.
मजदूरों का कहना है कि झांसा देकर बड़ी संख्या में मजदूरों को साउथ अफ्रीका भेजा गया है. मजदूरों का आरोप है कि वहां उनहें वेतन भी नहीं दिया जाता था. दस्तावेज जब्त कर उन्हें बंधक बना लिया गया. कुछ मजदूर जो वहां से वापस आए उन्होंने पुलिस से शिकायत की है. बताया जा रहा है अभी भी कुछ मजदूर साउथ अफ्रीका में बंधक हैं. उनको रिहा कर वापस लाने की कोशिश अब पुलिस करेगी.