निर्माणाधीन स्काई वॉक तोड़ें, बनाएं या फिर कोई और विकल्प, अब बताएंगे शहर के लोग

Edited By : Dhanesh Diwakar

भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्काई वॉक अब गले की फांस बन चुकी है। इसे न तो निकालते बन रहा है और न ही छोड़ा जा रहा है। शास्त्री चौक तक सड़क के ऊपर निर्माणधीन स्काई वॉक को लेकर सरकार और विभाग दोनों असमंजस की स्थित में हैं। ऐसे में अब सरकार ने जनता के पैसे से बन रहे इस स्काई वॉक पर निर्णय लेने का अधिकार जनता पर ही छोड़ दिया है। आमजन से इसको लेकर सुझाव मांगे गए हैं, जिसमें लोगों से पूछा गया है कि स्काई वॉक को तोड़ना चाहिए, बनाना चाहिए या फिर अन्य किसी विकल्प के रूप में कार्य किया जा सकता है।

शास्त्री चौक पर निर्माणाधीन है स्काई वॉक

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से स्काई वॉक को लेकर आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। विभाग की ओर से रायपुर शहर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, वास्तुविदों, बुद्धिजीवियों और मीडिया प्रतिनिधियों से उनकी राय और सुझाव मांगे गए हैं। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति सुझाव लिखित में अपने बायोडाटा के साथ लोक निर्माण कार्यालय में स्थापित सुझाव पेटी में, डाक से या ई-मेल आईडी (skywalkraipur@gmail.com) पर दे सकता है। पीडब्ल्यूडी की ओर से 1 से 15 जून के बीच शाम 5 बजे तक कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण संभाग) सिरपुर भवन कैंपस के पते पर भी भेज सकते हैं।

शहर के शास्त्री चौक में (मेकाहारा से शास्त्री चौक तक और जयस्तंभ चौक से शास्त्री चौक तक) निर्माणाधीन स्काई वॉक के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक मार्च को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर समीक्षा की थी। बैठक में स्काई वाक का निर्माण पूर्ण कर उपयोग किया जाए अथवा तोड़ कर हटाया जाना चाहिए अथवा अन्य वैकल्पिक उपयोग में लाया जाए के संबंध में आम जनता, जनप्रतिनिधि, लालगंगा-बाम्बे मार्केट-जयस्तंभ चौक के व्यापारियों, बुद्धिजीवियों की राय लेने का निर्णय लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *