प्रदेश में विकसित किया गया है सी-टाप्स एप्लीकेशन
रायपुर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने कहा है कि प्रदेश में निर्वाचन के दौरान मतदान दलों की हर पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सी- टाप्स याने छत्तीसगढ़-ट्रेकिंग ऑफ पोलिंग प्रोसेस साफ्टवेयर एप्लीकेशन काफी कारगर साबित हुआ है।
विधानसभा निर्वाचन की तरह ही लोकसभा निर्वाचन के तीनों चरणों में इसकी सहायता से मतदान दलों की रवानगी से लेकर मतदान स्थल पहुँचने, मतदान केन्द्र से मतदान के संबंध में निश्चित अंतराल में रिपोर्टिंग तथा दलों की मतगणना केन्द्र वापसी तक की जानकारियाँ लगातार मिलती रहीं, जो इस एप्लीकेशन की सफलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि एप्लीकेशन की उपयोगिता और सफलता को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने इसकी सराहना की है।
C-TOPPS Aplication में उपलब्ध ट्रैकिंग सुविधा का उपयोग कर मतदान अधिकारी आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच पाये। इस Aplication ने Real time में मतदान दलों के मतदान केन्द्र में पहुंचने के साथ ही मतदान पश्चात् सामग्री वापसी केन्द्र में पहुंचने की जानकारी संबंधित आर.ओ. डी.ई.ओ. एवं सी.ई.ओ. छ.ग. राज्य को उपलब्ध कराया।