नेताओं पर दर्ज राजनीतिक मामलों को खत्म करेगी सरकार

Edited By: Dhanesh Diwakar

अब छत्तीसगढ़ में सरकार राजनीतिक प्रकरणों को खत्म करने जा रही है। प्रदेश में आचार संहिता लगने के पहले सरकार ने मंत्रिमंडल की उपसमिति का गठन किया था। गृहमंत्री की अध्यक्षता में गठित इस उपसमिति की बैठक आचार संहिता खत्म होने के बाद आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार के गृह विभाग ने सभी कलेक्टरों और एसपी से 15 दिन में राजनीतिक प्रकरणों से जुड़े मामलों की जानकारी मांगी है।सभी मामलों को उपसमिति के सामने रखा जाएगा उसके बाद ही खात्मा करने पर निर्णय लिया जाएगा।

ज्ञात हो कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह घोषणा की गई थी कि राजनीतिक मामलों का खात्मा किया जाएगा। कांग्रेस की ओर से यही कहा जा रहा है कि उपसमिति के सामने आने पर सभी दलों के राजनीतिक मामलों निर्णय होगा। लेकिन 15 साल तक विपक्ष में रहते हुए ज्यादातर मामले कांग्रेसियों पर ही दर्ज हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार कांग्रेसियों पर दर्ज मामलों का खात्मा करने जा रही है।

अपर मुख्य सचिव गृह विभाग आरपी मंडल ने कहा कि कुछ जिलों से प्रकरण आए हैं। ज्यादातर जिलों ने अभी जानकारी नहीं दी है। हमने सभी से 15 दिन के भीतर जानकारी देने को कहा है। मामले आने के बाद निर्णय होगा। अभी नहीं कह सकते कि कौन से मामले खत्म होंगे और कौन से नहीं। निर्णय सरकार लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *