छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा पी.पी.टी. (PPT 2019) और प्री.एम.सी.ए. (PMCA 2019) प्रवेश परीक्षा आगामी 9 मई को आयोजित की जाएगी।
प्रथम पाली में पी.पी.टी (PPT 2019) परीक्षा सुबह 9.00 बजे से 12.15 बजे तक व्यापम द्वारा निर्धारित 5 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी । द्वितीय पाली में प्री.एम.सी.ए. (PMCA 2019) की परीक्षा अपरान्ह 2.00 से 5.15 बजे तक व्यापम द्वारा निर्धारित दो परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।
परीक्षा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पूनम शर्मा को नोडल अधिकारी एवं समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री के.एस. पटले को कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कलेक्टोरेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 6 में कंट्रोल रूम की स्थापना किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 0771-2413233 है।