भिलाई / ओएलएक्स पर विज्ञापन देखकर खरीदता था मोबाइल, पेमेंट के नाम पर घर में छपे नोट पकड़ा देता था

भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, बड़ी संख्या में नकली नोट बरामद
इंजीनियरिंग छात्रा और युवक से मोबाइल खरीदने के बहाने दिए 27 हजार रुपए के नकली नोट

भिलाई.
छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक घर में ही नकली नोट छापकर लोगों से ऑनलाइन सामान खरीदने के नाम पर ठगी करता था। इसके लिए ओएलएक्स पर आने वाले विज्ञापन देखता और फिर खरीदने के लिए संपर्क करता था। सामान लेने के बाद नकली नोट देकर भाग निकलता। आरोपी युवक ने इंजीनियरिंग की छात्रा और एक युवक से मोबाइल खरीदने के नाम पर ठगी की थी। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।

मोबाइल खरीदकर 500-500 के नकली नोट दिए, फिर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया
पुलिस ने बताया कि नकली नोट छापने के मामले में कैंप 2, अहमद नगर, छावनी निवासी सलमान अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। करीब 25 दिन पहले एक इंजीनियरिंग की छात्रा ने अपने पुराने मोबाइल को ओएलएक्स पर 10,500 रुपए में बेचने के लिए विज्ञापन दिया। इस पर आरोपी सलमाल ने ऑनलाइन चैट के जरिए 9,500 रुपए में सौदा तय कर लिया। साथ ही शाम को 5.30 बजे सिविक सेंटर के पास डिलीवरी के लिए बुलाया। वहां तय समय पर वह बाइक से पहुंचा और मोबाइल लेने के बाद रुपए देकर चला गया।

आरोपी के जाने के बाद छात्रा ने रुपए गिने तो 500-500 के 19 नोट थे, लेकिन उसे इनके नकली होने का आभास हुआ। इसके बाद छात्रा ने अपनी मां को भी नोट दिखाए तो पता चला कि सारे नकली हैं। जिस मोबाइल नंबर पर बात हुई वह भी स्विच ऑफ हो गया। इसी तरह की एक अन्य वारदात 13 जनवरी को सुपेला क्षेत्र में हुई। वहां भी संतोष प्रजापति से 17,500 के नकली नोट देकर ओएलएक्स के जरिए मोबाइल लिया गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

इस बीच सूचना मिली कि एक युवक नकली नोट छापने का काम करता है। पुलिस ने इस पर दबिश देकर सलमान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने नकली नोट छापने की बात स्वीकार कर ली। तलाशी के दौरान सलमान के अहमद नगर, छावनी स्थित घर से कलर प्रिंटर, भारी मात्रा में नकली नोट, ठगी किए गए मोबाइल बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। आरोपी सलमान पावर हाउस भिलाई में मोमोस का ठेला लगाता है, साथ ही एक इंश्योरेंस कंपनी में काम भी करता है।

न्यूज चैनल में नकली नोट छापने का तरीका देखा
पूछताछ में सलमान ने बताया कि करीब दो साल पहले उसने एक न्यूज चैनल में नकली नोट छापने के बारे में खबर देखी थी। इस पर उसे भी ऐसा करने का आइडिया आया और उसने भी टीवी सीरियल से नकली नोट छापने का तरीका सीखा। उसने षड्यंत्र रचा कि ऐसे नोट छापकर ओएलएक्स पर सामान बेचने वालों से ठगी की जाए। इस पर उसने एक कलर प्रिंटर खरीदा और नोटों को प्रिंट कर उसे असली रूप देने की प्रैक्टिस की। जब वह इसे ठीक से करने लगा तो उसने ठगी की वारदात करना शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *