मतगणना प्रशिक्षण की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
जिला स्तर पर 09 मई से शुरू होंगे प्रशिक्षण
रायपुर,
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने मतगणना की तैयारियों को लेकर विभिन्न तकनीकी पहलुओं को जिला स्तरीय अधिकारियों को बताने के लिए गहन मंथन किया। भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी बिंदुओं के अनुरूप प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लिए विधानसभावार मतगणना करने हेतु की जाने वाली तैयारियों और व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यू. एस. अग्रवाल, श्री श्रीकांत वर्मा, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पुलक भट्टाचार्य, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष मिश्रा और श्री जागेश्वर कौशल तथा अन्य अधिकारियों ने मतगणना को लेकर जिला स्तर पर दिए जाने वाले प्रशिक्षण के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से इसके तकनीकी पहलुओं पर विचार विमर्श किया।
उल्लेखनीय है कि मतगणना को लेकर आगामी 9 मई से जिला स्तर पर मतगणना के प्रशिक्षण की शुरुआत हो रही है। इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया गया है।