महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. बीजेपी इन दोनों राज्यों में दोबारा सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी को लग रहा है कि वो आसानी से दोनों राज्यों में फिर से सत्ता पर क़ाबिज होगी.
21 अक्तूबर की सुबह सात बजे महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. शुरआत में वोटिंग धीमी रही, दोपहर के वक्त मतदान प्रतिशत में भी तेज़ी देखी गई लेकिन कुल मिलाकर बीते चुनाव की तुलना में मत प्रतिशत में गिरावट हुई. शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में 63 फ़ीसदी मत डाले गये हैं वहीं हरियाणा में शाम 5 बजे तक 53.7 फ़ीसदी वोटिंग हुई है. 76.3%
देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस इसी साल अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में मिली क़रारी हार से अब तक नहीं उबर पाई है. कांग्रेस दोनों राज्यों में आपसी फूट और कलह से जूझ रही है. दोनों राज्यों में कई नेताओं ने पार्टी से बाग़ी रुख़ अख्तियार करते हुए पार्टी छोड़ दी.
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर लड़ रही हैं. हालांकि पिछले पाँच सालों में दोनों के रिश्तों में काफ़ी उठापटक रही. उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. कुल 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 53 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.