मुंबई ने लसिथ मलिंगा की घातक गेंदबाजी और बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी के साथ-साथ हार्दिक पंड्या की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया है। मुंबई ने लसिथ मलिंगा की घातक गेंदबाजी और बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी के साथ-साथ हार्दिक पंड्या की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मुंबई के 10 अंक हो गए हैं और वो आईपीएल के प्वाइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
आखिरी के ओवरों में हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दिया। हार्दिक ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के मारे। बेंगलुरु ने वानखेड़े स्टेडियम में खेल गए इस मैच में अब्राहम डिविलियर्स (75) और मोइन अली (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को मुंबई ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस हार ने बेंगलोर की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी गहरे संकट में डाल दिया है। 8 मैचों में उसकी यह 7वीं हार है।
कप्तान रोहित शर्मा (28) और क्विंटन डी कॉक (40) ने टीम को तेज शुरुआत दी। इस सलामी जोड़ी ने मुंबई को सात ओवरों में 70 रनों का स्कोर दे दिया। लेकिन मोइन अली ने अगले ओवर में दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया। ईशान किशन ने आते से ही आक्रामकता दिखाई। ईशान हालांकि ज्यादा देर तक विकेट पर रह नहीं सके। उन्होंने सिर्फ 9 गेंदें खेली जिनमें से 3 पर छक्के लगाए। वह 21 के निजी स्कोर पर युजवेंद्र चहल का शिकार बने। चहल ने अपना अगला शिकार सूर्यकुमार यादव (29) को बनाया।
क्रुणाल पांड्या (11) भी 18वें ओवर में पवेलियन लौट लिए। दूसरे छोर पर हालांकि उनके भाई हार्दिक पांड्या खड़े थे। दो ओवरों में मुंबई को 22 रनों की दरकार थी। कोहली ने 19वां ओवर बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी को दिया और पांड्या ने इसी ओवर में 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से जरूरी रन बनाकर एक ओवर पहले ही मुंबई को जीत दिला दी। इससे पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉलय चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 172 रनों का टारगेट दिया है। मुंबई की तरफ से लसिथ मलिंगा ने सबसे घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
अब्राहम डिविलियर्स (75) और मोईन अली (50) की बेहतरीन पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस के सामने विशाल स्कोर की तरफ जाती दिख रही थी। लेकिन, लसिथ मलिंगा ने आखिर के ओवरों में अपना जलवा दिखाते हुए उसे 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 171 रनों से आगे नहीं जाने दिया।वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मलिंगा ने आखिरी ओवर फेंका जिसमें सिर्फ 9 रन दिए और 2 विकेट लिए। जेसन बेहरनडॉर्फ ने विराट कोहली (8) को अपनी बेहतरीन इन स्विंग पर विकेट के पीछे क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच करा बेंगलुरु को पहला झटका दिया। कोहली के बाद डिविलियर्स आए। उन्होंने पार्थिव पटेल (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की।
हार्दिक पांड्या ने पार्थिव को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से डिविलियर्स और मोईन ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। यह दोनों हालांकि बहुत तेजी से रन तो नहीं बना पा रहे थे लेकिन स्कोरबोर्ड को लगातार चलाने के साथ विकेट पर खड़े रहने में कामयाब रहे। इस बीच दोनों कुछ बड़े शॉट खेले।15 ओवरों में बेंगलोर का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 119 रन था। यहां से बेंगलोर ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की। 16वें ओवर में मोईन ने 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 17 रन बटोरे। इस ओवर के बाद बेंगलोर की टीम ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पाई। 17वें ओवर में सिर्फ 8 रन ही आए। इस ओवर में मोईन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
अगले ओवर की पहली ही गेंद पर मोईन आउट हो गए। उन्हें हार्दिक ने लसिथ मलिंगा की गेंद पर 144 के कुल स्कोर पर लपका। मोईन ने अपनी पारी में 32 गेंदें खेली जिनमें 5 छक्के और 1 चौका शामिल रहा। इसी ओवर में बेंगलोर ने मार्क स्टोइनिस (0) के रूप में एक और विकेट खोया और सिर्फ 8 रन ही ले सकी।19वें ओवर में 10 रन आए। डिविलियर्स के रहते उम्मीद थी कि आखिरी ओवर में ज्यादा रन आएंगे, लेकिन डिविलियर्स नॉन स्ट्राइकर छोर पर पोलार्ड के सीधे थ्रो पर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 51 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों के अलावा 4 छक्के लगाए। आखिरी की 4 गेंदों पर बेंगलोर ने 2 विकेट खो दिए और सिर्फ 2 रन बनाए। मुंबई के लिए मलिंगा ने 4 विकेट लिए। जेसन और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।