मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरिया जिलावासियों को 103.81 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने 34 करोड़ 48 लाख 75 हजार रुपए की लागत वाली आवर्धन जल प्रदाय योजना, 4 करोड़ 88 लाख रुपए के 44 जीएडी आवास सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 63 करोड़ 62 लाख रुपए से अधिक 628 कार्यों का भूमिपूजन भी किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी किया।
मुख्यमंत्री ने उद्यान विभाग की योजना के तहत 18 किसानों को सब्जी मिनी किट प्रदान किया। इसी प्रकार 17 किसानों को कृषि विभाग की योजना के तहत स्प्रेयर यंत्र, मक्का मिनी किट और उड़ावनी पंखा का भी वितरण किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राश्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 15 महिला हितग्राहियों को चेक प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की नोनी सुरक्षा योजना के तहत एलआईसी प्रमाण पत्र एवं नवीन स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई।
खाद्य विभाग द्वारा 13 हितग्राहियों को एपीएल राशनकार्ड, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 14 किसानों को निःशुल्क आईस बाक्स, 15 मछुआरों को मछली जाल, श्रम विभाग की योजना के तहत 5 किसानों को राजमिस्त्री किट, 5 हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग दंपत्तियों योजना के तहत प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम स्थल पर शासकीय विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।