राजधानी में शराब की दुकानों के समय में बदलाव, अब दो घंटे ज्यादा खुलेंगी दुकानें

Edited By : Dhanesh Diwakar

शराब को लेकर प्रदेश में जमकर हंगामा हो चुका है। कांग्रेस ने भी इसे मुद्दा बनाया और शराब की बिक्री पर रोक लगाने की बात कही थी। सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए एक कदम और आगे बढ़ाया। उन्होंने नए लाइसेंस देने पर रोक लगा दी। बावजूद इसके लगता है कि अधिकारी नहीं चाहते कि शराब की बिक्री बंद हो। यही कारण है कि राजधानी रायपुर में शराब की दुकानों के खुलने के समय में दो घंटे का इजाफा कर दिया गया है।

दरअसल, राजधानी में शराब की दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में एकएक घंटे की वृद्धि की गई है। अब शराब की दुकानें सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेंगी। इसको लेकर कलेक्टर डॉ. बसवराजु ने आदेश जारी कर दिया है। शहर में शराब की 27 दुकानें हैं। इससे पहले दुकानें खुलने का समय दोपहर 12 से रात 9 बजे तक था। कलेक्टर गर्मी को देखते हुए रात को समय बढ़ाने के निर्णय लिया है। गर्मी की वजह से शाम को शराब दुकानों में ज्यादा भीड़ रहती है।

विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने के बाद कलेक्टर डॉ. बसवराजू एस ने आदेश जारी कर शराब दुकानों के समय को दो घंटे कम किया था। नए समय को 10 अक्टूबर से लागू किया गया था। इसके तहत शराब दुकानें 11 घंटे की जगह 9 घंटे ही खुलनी थीं। इसकी वजह चुनाव के दौरान शराब के दुरुपयोग को रोकना था। वहीं रात का समय घटाने की सिफारिश पुलिस ने भी की थी और कहा था कि दुकान अगर 9 बजे बंद होगी तो शराब की वजह से देर रात होने वाले अपराध कम हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *