छत्तीसगढ के 20वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक नवम्बर से तीन नवम्बर तक राज्योत्सव का राज्य स्तरीय आयोजन किया जाएगा। इस साल का राज्योत्सव छत्तीसगढि़या कलेवर में रंगा होगा। प्रशासन ने राज्योत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं।
राज्योत्सव का आयोजन लगभग 13 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा जिसमें 19 शासकीय विभागों की योजनाओं और गतिविधियों से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही फूड कोर्ट में 26 स्टॉल होंगे जिसमें गढ़कलेवा के छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ अन्य व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकेगा।
व्यवसायिक पेवेलियन में विभिन्न उद्योगों से संबंधित 52 स्टॉल होंगे इनमें उद्योग विभाग से लाभान्वित कुटीर और लघु उद्यमियों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। लोगों की जानकारी और प्रदर्शन के लिए पब्लिक सेक्टर यूनिट एन.टी.पी.सी, जेएसपीएल, बाल्को, एनएमडीसी, बीएसपी, सीएसआईडीसी, बार्क के स्टॉल लगाए जाएंगे।
कृषि विभाग का पृथक स्टॉल लगाया जा रहा है, जिसमें राज्य की महत्वाकांक्षी योजना ‘नरवा गरवा घुरवा बारी‘ का प्रदर्शन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ अपने प्राकृतिक कोसा के लिए भी प्रसिद्ध है। रेशम विभाग द्वारा डाबा कोसा और बस्तर के रैली कोसा कोकून से कोसा धागा निर्माण प्रक्रिया को भी दिखाया जाएगा।
इसके साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र, अग्निशमन केन्द्र, पुलिस सहायता केन्द्र और मीडिया सेंटर की व्यवस्था की गई है। राज्योत्सव के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विशाल स्टेज बनाया गया है। यहां छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा विभिनन प्रस्तुतियां दी जाएंगी। राज्योत्सव के आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर ली है।