राज्योत्सव स्थल सांइस कॉलेज मैदान में आज यहां चौथे दिन भी छत्तीसगढ़ी लोक गीत-संगीत और नृत्य का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लोगों को बेहद आकर्षित करता रहा। छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय पंडवानी गायिका श्रीमती रीतू वर्मा ने शानदार गायन की प्रस्तुति दी।
इसी तरह लोकगीत गायिका श्रीमती निर्मला ठाकुर, श्रीमती चम्पा निषाद, श्री राकेश तिवारी, श्री रामकिशन निषाद एवं साथियों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति पर आधारित करमा, ददरिया, एसों गवन झन देबे ओ बुढ़ी दाई, चौरा मा गोंदा रसिया, झुल तरी गेंदा ईंजन गाड़ी, चना के दार राजा, पुन्नी के चंदा आदि लोकगीतों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।