राज्योत्सव पर दिए जाने वाले राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा गुरुवार को प्रदेश सरकार की ओर से कर दी गई। इस वर्ष पत्रकारिता की राष्ट्रीय रचनात्मकता के लिए पं. माधव राव सप्रे सम्मान रवीश कुमार को दिया जाएगा। वहीं साहित्य के क्षेत्र में आंचलिक साहित्य में सृजन और बढ़ावा देने के लिए पं. सुंदर लाल शर्मा सम्मान सैय्यद अय्यूब मीर अली मीर को प्रदान किया जाएगा। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, कृषि, कला, संस्कृति, सहकारिता, पत्रकारिता, उच्च शिक्षा और श्रम आदि क्षेत्रों में विकास व रचनात्मक कार्यों के 23 व्यक्ति/संस्थाओं को सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
अहिंसा और गोरक्षा के लिए यतियतन लाल सम्मान धमतरी के ग्राम संकारा की विद्यासागर गोविंदी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट को दिया जाएगा। खेल के लिए गुंडाधुर सम्मान रायपुर के दीपेश कुमार सिन्हा को, महिला उत्थान के लिए मिनी माता सम्मान भिलाई की रुकमणी चतुर्वेदी को, सामाजिक चेतना एवं न्याय के लिए गुरु घासीदास सम्मान रायपुर की गुरु घासीदास साहित्य और संस्कृति अकादमी को, सामाजिक, आर्थिक शैक्षणिक क्षेत्र में अभिनव प्रयत्नों के लिए पं रविशंकर शुक्ल सम्मान बिलासपुर के गनियारी के जन स्वास्थ्य सहयोग को प्रदान किया जाएगा।
प्रिंट मीडिया का चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पुरस्कार रोमशंकर यादव व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया का ज्ञानेंद्र तिवारी को दिया जाएगा। प्रिंट मीडिया अंग्रेजी के लिए मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार रश्मि अभिषेक मिश्रा को और पत्रकारिता की राष्ट्रीय रचनात्मकता के लिए पं. माधव राव सप्रे सम्मान रवीश कुमार को दिया जाएगा।