राज्य में शाम 6 बजे से रात 9 बजे तथा सुबह 4 से 5 बजे के बीच सबसे अधिक सड़क दुर्घटना

जिलों के यातायात प्रभारियों की सड़क सुरक्षा विषय पर समीक्षा बैठक

रायपुर 

पुलिस मुख्यालय, अटल नगर रायपुर में राज्य के समस्त जिलों के यातायात प्रभारियों की दो दिवसीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक विशेष महानिदेशक श्री आर.के.विज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में राज्य से विभिन्न जिलों से प्राप्त आकड़े के विश्लेषण से यह परिलक्षित हो रहा है कि अधिकांश दुर्घटनायें वाहन चालकों के द्वारा मादक पदार्थों का सेवन, तीव्रगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाने, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालन के कारण हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों मे विशेषकर सामाजिकधार्मिक कार्यक्रम के दौरान वाहन में क्षमता से अधिक सवारी की संख्या, रात्रि में वाहन चलाने के दौरान नशा तथा नींद की झपकी से भी दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है।

वर्ष 2018 में प्राप्त आकड़ों के विश्लेषण से राज्य में सड़क दुर्घटनाएं सबसे अधिक शाम 6:00 बजे से रात्रि 9: 00 बजे तथा सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुई है। सभी दुर्घटनाओं में सबसे अधिक नुकसान दुपहिया वाहन चालकों का हुआ है। सड़क सुरक्षा में अधिक प्रयास दुपहिया वाहन चालकों की जीवन रक्षा के लिए किया जावें। आवारा पशुओं से होने वाले दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रेडियम युक्त संकेतकरेडियम पट्टी के प्रयोग के साथसाथ डिवाईडर एवं तीव्र मोड़ो में भी रेडियम युक्त संकेतक लगाये जावें। ढाबोंमार्गो में बिना पार्किग लाईट जलाये, पार्क किये भारी वाहनोंके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावें। थर्ड पार्टी बीमा के बिना चलने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावें। चार पहिया वाहनों के उपयोगकर्ताओं में सीटबेल्ट लगाने एवं दुपहिया वाहन चालकों में हेलमेट लगाया जाना आदत में शुमार हो, इसके लिए समुचित प्रयास हो।

राज्य में वर्ष 2018 में हुई सड़क दुर्घटना

  • कुल 13864 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई, जिनमें से 4592 व्यक्तियों की मृत्यु एवं 12715 व्यक्ति धायल हुए।
  • शहरी क्षेत्र में 27:(1242 व्यक्ति) तथा ग्रामीण क्षेत्र में 73: (3350 व्यक्ति) व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
  • 16.00 से 21.00 बजे के मध्य में 44.3: (2033 व्यक्ति) व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग में 30: (1384 व्यक्ति), राजकीय राजमार्ग में 23.3:(1068 व्यक्ति) तथा अन्य मार्गो में 46.7: (2140 व्यक्ति) व्यक्तियों की मृत्यु हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *