नई दिल्ली
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्हें ट्विटर पर उन्हें शाहरुख खान के साथ मस्ती भरे अंदाज में लड़ते-झगड़ते देखा गया था। सोशल मीडिया पर बिग बी खुद से जुड़ी जानकारियां साझा करते रहते हैं। शाहरुख से झगड़ने के बाद वो ट्विटर पर वो बकरी के साथ नजर आए। जी हां अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जहां वो बकरी को टहलाते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कैप्शन लिखा कि आई वॉक गोट। फोटो में अमिताभ बच्चन, सफेद लूंगी और कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन इन दिनों दो भाषाओं में बन रही ‘तेरा यार हूं मैं’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। तमिल और हिंदी में बन रही इस फिल्म में सूर्या और राम्या कृष्णा हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में हो रही है। इस फिल्म में 20 साल बाद अमिताभ बच्चन बड़े मियां-छोटे मियां की को-एक्ट्रेस राम्या कृष्णा के साथ नजर आएंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख और अमिताभ बच्चन के बीच बदला की सक्सेस पार्टी को लेकर हल्की-फुल्की खींच तान हुई थी।
अमिताभ बच्चन बेशक 76 साल के हो चुके हैं लेकिन उन पर उम्र का असर कतई नजर नहीं आता और एक्टिंग की दुनिया में तो वे अब भी मोस्ट वॉन्टेड एक्टर बने हुए हैं। अमिताभ बच्चन जल्द ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखेंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ‘सैराट’ और ‘फंडरी’ बनाने वाले डायरेक्टर नागराज मंजुले की ‘झुंड’ भी कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के फैन्स के लिए खुशखबरी है कि वे अपने गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अगले सीजन के साथ भी जल्द लौट रहे हैं।