श्रृंखला में बराबरी हासिल करने उतरेगा भारत, बांग्लादेश की नजरें एक और उलटफेर पर

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक बार फिर दबाव में आया भारत गुरुवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ श्रृंखला बराबर करने के इरादे से उतरेगा। इस मैच पर चक्रवातीय तूफान का खतरा भी मंडरा रहा है। भारत को दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच रविवार को खेले गये पहले टी20 मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत को इस साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर हार का सामना करना पड़ा जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला बराबरी पर रही। भारत ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का क्लीनस्वीप किया था। भारत अगर बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला गंवाता है तो उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि उसकी नजरें अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम तैयार करने पर टिकी हैं।

दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों को जूझना पड़ा था। टीम हालांकि वापसी करते हुए 148 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। बांग्लादेश ने अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के नाबाद अर्धशतक की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था। पहले मैच में विफल रहे कप्तान रोहित दूसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। दूसरी तरफ नौ मैचों में भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश की टीम श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगी।

भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान),

खलील अहमद,

युजवेंद्र चहल,

दीपक चाहर,

राहुल चाहर,

शिखर धवन,

शिवम दुबे,

श्रेयस अय्यर,

मनीष पांडे,

कृणाल पंड्या,

ऋषभ पंत,

लोकेश राहुल,

संजू सैमसन,

वाशिंगटन सुंदर और शारदुल ठाकुर।

बांग्लादेश:

महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान),

ताईजुल इस्लाम,

मोहम्मद मिथुन,

लिटन दास,

सौम्य सरकार,

नईम शेख,

मुशफिकुर रहीम,

आफिफ हुसैन,

मोसादेक हुसैन सेकत,

अमीनुल इस्लाम बिप्लब,

अराफात सनी,

अबू हिदेर,

अल अमीन हुसैन,

मुस्तफिजूर रहमान और शफीउल इस्लाम।

समय: मैच शाम सात बजे शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *