सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में छाईं UP की लड़कियां, मिले 500 में से 499 अंक
सीबीएसई बोर्ड में पढ़ने वाले कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हुआ. परिणाम जारी कर दिए गए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in. पर देख सकते हैं. आपको बता दें, परिणाम की संभावित तारीख 13 से 17 मई बताई जा रही थी, लेकिन अब परिणाम तय समय से पहले जारी कर दिए गए हैं. इस बार 83.4 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. बता दें, पिछले साल 83 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
आपको बता दें, परीक्षा में पहला स्थान उत्तर प्रदेश की हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोरा ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 500 में से 499 अंक मिले हैं.वहीं उत्तराखंड की गौरांगी चावला ने दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% जबकि लड़कों कला पास प्रतिशत 79.40% है. इस बार बोर्ड में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत बढ़ा है.