भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने दिवाली (Diwali 2019) और छठ पूजा (Chhat Puja 2019) से पहले अपने यात्रियों के लिए सेवा ट्रेनें (Sewa Trains) शुरू की है। ये ट्रेनों को छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ेंगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल (Rail Minister Piyush Goyal) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 10 सेवा सर्विस ट्रेनों (List of Sewa Service Trains) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रेल मंत्री ने जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है उनमें दिल्ली से शामली, वडनगर से मेहसाणा, मुरुकोंगसेलेक से डिब्रुगढ़, भुवनेश्वर से नयागढ़ टाउन, असरवा से हिम्मतनगर, करूर से टुमकुर, कोयंबटूर से पोलाच्ची के बीच सेवा सर्विस ट्रेन चलेगी।रेलवे द्वारा चलाए जाने वाली इन 10 ट्रेनों में से 5 ट्रेनें रोजाना चलेंगी, वहीं बाकी 5 ट्रेनें सप्ताह में 6 दिन ही चलेंगी। हाल ही में रेलवे मिनिस्ट्री ने इन 10 ‘सेवा ट्रेनों’ को मंजूरी दी थी ताकि छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ा जा सके।
इन रूटों पर 7 दिनों के लिए चलेंगी सेवा ट्रेनें
रेलवे की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, सेवा एक्सप्रेस ट्रेनों को दिल्ली से शामली, भुवनेश्वर से नयागढ़ टाउन, मुरुकोंगसेलेक से डिब्रूगढ़, कोटा से झालावाड़ सिटी, कोयम्बटूर से पलानी तक के लिए शुरू किया गया है। 15 अक्टूबर से इन ट्रेनों की शुरुआत के बाद ये डेली चलेंगी।