सोमवार से बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं संकेत

Edited By: Dhanesh Diwakar

पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन इस बात की आशंका है कि कल यानी सोमवार से तेल के दाम बढ़ेंगे. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले एक सप्ताह में 2 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है, जिसके बाद आगे पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की संभावना बनी हुई. बता दें कि पिछले सप्ताह के आखिरी सत्र में अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेल के दाम में जारी तेजी थम गई थी. इस वजह से बीते दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी लोगों को राहत मिली.

कच्‍चे तेल के आयात पर प्रतिबंध

ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने के बाद भारत में कच्‍चे तेल को लेकर दिक्‍कतें बढ़ गई हैं. भारत में जितने कच्चे तेल का आयात होता है उसका दसवां हिस्सा ईरान से मंगाया जाता रहा है. अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने के बाद इंडियन ऑयल और दूसरी भारतीय रिफाइनरी कंपनियों ने ईरान से कच्चे तेल का आयात बंद कर दिया है. बता दें कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2018- 19 में भारत ने ईरान से कुल मिलाकर 2.40 करोड़ टन कच्चे तेल की खरीदारी की. इसमें से 90 लाख टन तेल की खरीदारी इंडियन ऑयल की रही.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *