स्थानीय लोगों की जान ले रहे थे हिज्बुल आतंकी, सेना ने 12 दिन के भीतर खोज कर 4 को किया ढेर

कश्मीर घाटी में स्थानीय लोगों को निशाना बनाने वाले 4 आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। ये सभी आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए संबद्ध थे और इन्होंने घाटी में बीते 12 दिनों में चार लोगों की हत्या की थी।

पुलिस ने जारी की फोटोज

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार सुबह ढेर किए गए 3 आतंकियों ने बीते 12 दिनों में घाटी के चार स्थानीय नागरिकों की हत्या की थी। कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर आम लोगों को निशाना बनाने वाले ये तीनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के थे, जिन्हें खोजने के लिए सेना और पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था। शनिवार को इन सभी के कुलगाम के एक गांव में छिपे होने की जानकारी के बाद ही, यहां बड़ा तलाशी अभियान चलाया गया था।
कुलगाम के मंजगाम में हुई मुठभेड़ के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्य पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर में ढेर किए गए तीनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे।

मिले थे कुलगाम में छिपे होने के इनपुट
घाटी में स्थानीय नागरिकों की हत्या की कई वारदातों के बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। इन वारदातों में 3-4 आतंकियों के एक दल के शामिल होने का शक था, जिसके कुछ सदस्यों के कुलगाम में छिपे होने की सूचना मिली थी।

सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई थी फायरिंग
इस इनपुट के बाद तत्काल सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को मौके पर भेजा गया। इन जवानों ने यहां पर एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया और इसी के बीच ही आतंकियों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। सुरक्षाबलों ने इसके बाद काउंटर ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें 4 आतंकियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों के पास से पुलिस ने एके-47 समेत कई अन्य सामान बरामद किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *