छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिसमें 68.02 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. 10वीं की परीक्षा में 3.88 लाख छात्र उपस्थित थे. छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE Board ) के 10वीं की परीक्षा में इस बार 77.70 प्रतिशत छात्राएं पास हुई वहीं 68.25 फीसदी लड़के पास हुए हैं. पिछले साल 10वीं का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 68.06 था जो कि इस साल से थोड़ा बेहतर है. पिछले साल योगेश चौहान ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया था. योगेश को 98.33% अंक मिले थे. इस साल ओवरऑल पास प्रतिशत में कमी आई है, जो कि 68.02% है. बता दें, इस साल परीक्षा में असफल रहे छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
इन वेबसाइट्स पर देखें नतीजे:
– cgbse.nic.in
– results.cgbse.nic.in
– examresults.net
– indiaresults.com
– results.gov.in
वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट:
स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cgbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- पेज पर ‘Class 10 exam, click on ‘High School (10th) Examination Result Year 2019 और (12th) Examination Result Year 2019’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- अब सबमिट करें.
स्टेप 5- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा.
स्टेप 6- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें.
फोन पर ऐसे चेक करें नतीजे:
कक्षा 10वीं के लिए: मोबाइल पर CG10<space>ROLLNUMBER लिखें और 56263 पर भेज दें.
कक्षा 12वीं के लिए: मोबाइल पर CG12<space>ROLLNUMBER लिखें और 56263 पर भेज दें.