1000 रूपये का नया नोट क्या है सच्चाई, क्या ऐसी नोट जारी की है आरबीआई ?

सोशल मीडिया में 1000 रूपये की नोट के जैसी प्रतीत होने वाली एक तस्वीर वायरल है। इसके साथ दावा किया गया है कि RBI द्वारा नया नोट जारी किया गया है। दो तस्वीरों से यह दिखाया गया है कि 1000 की नोट आगे और पीछे की तरफ से कैसी दिखती है। इस अफवाह को फेसबुक और वाट्सएप पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।

फरवरी, 2017 में तत्कालीन RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के समय भी 1000 रुपये को लेकर ऐसी सी अफवाह उड़ी थी। जिस पर RBI गवर्नर ने ट्वीट कर ये बात साफ की कि इस तरह की कोई योजना नहीं है।

तथ्य जांच

तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखने से यह पता चलता है कि इस तस्वीर को कलात्मक रूप से बनाया गया है और यह तस्वीर RBI द्वारा जारी किए गए एक नए नोट को नहीं दर्शाती है। तस्वीर में दो प्रमुख संकेत है।

1। तस्वीर में दाई ओर ‘कलात्मक कल्पना’ (artistic imagination) शब्द को देखा जा सकता है। यह खुद अपने आप में इस बात को दर्शाता है कि यह एक कलात्मक रचना है।

2। ‘कलात्मक कल्पना’ शब्द के नीचे ‘नोट’ में RBI गवर्नर के हस्ताक्षर नहीं बल्कि महात्मा गांधी के हस्ताक्षर को देखा जा सकता है।

इसके अतिरिक्त, ऑल्ट न्यूज़ ने RBI की वेबसाइट पर ‘नोटिफिकेशन’ और ‘प्रेस नोट’ भी देखा, और हमने पाया कि केंद्रीय बैंक की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *