सेजबहार के 150 परिवारों को नहीं मिल रहा है राशन , मंत्री से की शिकायत,

रायपुर,

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए शासन द्वारा  जरूरत का सामान भेजा तो जा रहा है, लेकिन उन तक पहुंच नहीं रहा है। सेजबहार ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 20 में छात्र, रोज कमाने खाने वाले लोग ज्यादा रहते हैं जो कि अलग-अलग राज्य से आए हुए हैं वे किराए पर रहते हैं उनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है। ये लोग गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। लॉकडाउन के कारण हुए बेरोजगार हुए लोगों के सामने दो वक्त का खाना नहीं मिल रहा है। सेजबहार ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 20 में 136 परिवारों के लिए खान-पान के लिए स्वास्थ्य मंत्री और कलेक्टर के पास आवेदन किया था। जिसकी संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

पंचायत में गुहार के बाद भी नहीं मिली मदद

स्थानीय लोगों ने बताया कि खाद्यान्न के संबंध में 29 मार्च से पंचायत में गुहार लगाई गई थी। ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच से बात किया गया। सभी ने इस बारे में असमर्थता जताई। ग्राम सचिव शिखा यदु ने स्वयं को 14 अप्रैल तक क्वारंटाइन होना बताया। तब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से पत्र के माध्यम से की थी। मामला तूल पकड़ते ही ग्राम सचिव ने आनन-फानन में सरपंच के साथ बैठक कर 2 अप्रैल को वार्ड क्रमांक 20 की पंच को बुलाकर जरूरतमंदों के लिए सिर्फ 2 क्विंटल चावल उपलब्ध कराया गया ।

New Doc 04-01-2020 16.45.25

स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव ने एसडीएम को दिए निर्देश

वार्ड क्रमांक 20 के स्थानीय लोगों की मदद के लिए स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव ने एसडीएम को उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए थे। चौंकाने वाली बात यह है कि इसके बाद भी व्यवस्था नहीं हो पाई है।

वार्ड क्रमांक 20 की पंच प्रियंका गौतम चौधरी  ने बताया कि हमने 150 जरूरतमंद लोगों के सर्वे कराया और जब राशन के बारे में सचिव व सरपंच से बात किया तो हर बार मुझे ढुलमुल जवाब मिला है। सरपंच और सचिव दोनों एक दुसरे पर जिम्मेदारी डाल रही है जरूरतमंद लोग आज भी है राहत सामाग्री के इंतजार में है।

 

“हमने खाद्यान्न के सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जो भी लोग चाहे हेल्पलाइन नंबर में कॉल करके अपने परिवार को रजिस्टर्ड करा सकता है। उनकी समस्या का निदान किया जाएगा।”

डॉ. गौरव सिंह, जिला पंचायत, सीईओ

 

“इसबारे में सचिव से बात करिए वहीं सही जवाब दे पाएंगी । आप उनसे एक बार बात कर लीजिए”

अनीता साहू, सरपंच, ग्राम पंचायत सेजबहार

 

” सरपंच और अधिकारियों से बात करके बता पाउंगी, इतने लोगों की सूची कैसे बन गई। जिन्हें जरूरत होगी ग्राम पंचायत में बात कर लेंगे “

शिखा यदु, सचिव, ग्राम पंचायत सेजबहार

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *