18 मई को है बुद्ध पूर्णिमा, जान लें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त

Edited By: Vandana Jaiswal

हिंदू धर्म में बुद्ध पूर्णिमा का विशेष महत्‍व बताया गया है. इस साल बुद्ध पूर्णिमा 18 मई को मनाई जाएगी. हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख महीने की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. माना जाता है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु ने अपना 9वां अवतार भगवान बुद्ध के रूप में लिया था.

वैसाख महीने की पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्‍म हुआ था. पूर्णिमा तिथि, पूर्णत्व की तिथि मानी जाती है. माना जाता है कि इस तिथि पर जल और वातावरण में विशेष ऊर्जा आ जाती है. इस दिन चंद्रमा पूर्णिमा तिथि पर पृथ्वी और जल तत्व को पूर्ण रूप से प्रभावित करता है. चन्द्रमा इस तिथि के स्वामी होते हैं, अतः इस दिन हर तरह की मानसिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.

शुभ मुहूर्त-

बुद्ध पूर्णिमा की तिथि और शुभ मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 18 मई 2019 को सुबह 04 बजकर 10 मिनट से

पूर्णिमा तिथि समाप्‍त: 19 मई 2019 को सुबह 02 बजकर 41 मिनट तक

 विशेष महत्व –

– इस दिन को दैवीयता का दिन माना जाता है

– इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म भी हुआ था

– इस दिन ध्यान दान और स्नान विशेष लाभकारी होता है

– इस दिन ब्रह्म देव ने काले और सफ़ेद तिलों का निर्माण भी किया था

– अतः इस दिन तिलों का प्रयोग जरूर करना चाहिए

इस तरह करें स्नान और ध्यान-

– प्रातः काल स्नान के पूर्व संकल्प लें.

– पहले जल को सिर पर लगाकर प्रणाम करें.

– फिर स्नान करना आरम्भ करें.

– स्नान करने के बाद सूर्य को अर्घ्य दें.

– साफ वस्त्र या सफेद वस्त्र धारण करें , फिर मंत्र जाप करें.

– मंत्र जाप के पश्चात सफ़ेद वस्तुओं और जल का दान करें.

– चाहें तो इस दिन जल और फल ग्रहण करके उपवास रख सकते हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *