
लखनऊ से थाईलैंड के लिए 60,300 रुपये का किफायती टूर पैकेज, जानिए (IRCTC) के इस टूर पॅकेज में क्या है शामिल
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज तो संचालित करता ही है, इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिए लखनऊ से फ्लाइट द्वारा बैंकॉक (थाईलैंड) और वापसी की यात्रा बैंकॉक (थाईलैंड) सीधी फ्लाइट से लखनऊ की गई है. इस…