नई दिल्ली.
सरकारी बैंक State Bank of India में अगर आपने एफडी (Fixed Deposit) कराई है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि बैंक ने एफडी की दरों में बदलाव किया है. इससे लाखों ग्राहकों को नुकसान होगा. लाइव मिंट में छपी खबर के मुताबिक, एसबीआई द्वारा जारी की गई एफडी दरें 10 जनवरी से प्रभावी होंगी. बैंक ने 1 साल से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाले लॉन्ग टर्म डिपॉजिट्स पर FD की दरों में 15 बीपीएस की कटौती की है. 7 दिनों से 1 वर्ष तक mature होने वाली FD पर बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया है.
SBI एफडी की नई ब्याज दरों के बारे में जानिए….
(1) 7 से 45 दिन की FD- एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब 7 से 45 दिन के लिए एफडी की नई ब्याज दरें 4.5 फीसदी है.
(2) 46 दिन से 179 दिन की FD- अब 46 से 179 दिनों की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
(3) 180 दिन से 210 दिन की FD- बैंक 180 दिनों से 210 दिनों की एफडी पर पहले 6 फीसदी का ब्याज देता था. 10 सितंबर से यह ब्याज दर 0.58 फीसदी पर आ गई थी.
(4) 211 दिन से 1 साल तक की FD- एसबीआई ने 211 दिन से 1 साल की एफडी पर ब्याज दरें 10 सितंबर को 0.20 फीसदी तक घटाईं गई थी. इस एफदी पर अभी 5.80 फीसदी के फिसब से ब्याज मिलेगा.(5) 1 साल से 2 साल तक की FD- एसबीआई अब 1-2 साल की एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा.
(6) 2 साल से 3 साल तक की FD- एसबीआई अब 2-3 साल की FD पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा.
(7) 3 साल से 5 साल तक की FD- इस एफडी पर SBI 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा.
(8) 5 से 10 साल तक की FD- इस एफडी पर SBI 6.25 फीसदी ब्याज दे रहा था. वो अब 6.10 फीसदी कर दी गई है.
सीनियर सिटीजन के लिए नई ब्याज दरें
7 से 45 दिन की एफडी- एसबीआई 7 से 45 दिन के लिए एफडी पर 5 फीसदी ब्याज देगा.
46 दिन से 179 दिन – एसबीआई 46 से 179 दिनों के लिए एफडी पर 6 फीसदी ब्याज देगा.
180 दिन से 210 दिन – 180 दिन से 210 दिनों के लिए एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज देगा.
211 दिन से 1 साल तक के लिए – एसबीआई इस दौरान एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज देगा.
1 साल से 2 साल तक – इस एफडी पर 6.60 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
2 साल से 3 साल तक – 2 से 3 साल के लिए एफडी पर 6.60 फीसदी ब्याज देगा.
3 साल से 5 साल तक – 3 से 5 साल के लिए एफडी पर SBI 6.60 फीसदी ब्याज देगा.
5 साल से 10 साल तक – 5 से 10 साल के लिए एफडी पर SBI 6.60 फीसदी ब्याज मिलेगा.