न्यूयॉर्क। फोर्ब्स मैग्जीन में बुधवार को प्रकाशित एक सूची के अनुसार, आठ वर्षीय रेयान काजी ने अपने YouTube चैनल पर 2019 में 2.6 करोड़ डॉलर की कमाई की है। इस वजह से वह इस प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक कमाई करने वाले यू-ट्यूबर बन गए हैं। फोर्ब्स के अनुसार, साल 2018 में 2.2 करोड़ डॉलर की कमाई करके वह उस साल भी इस वीडियो प्लेटफॉर्म का सबसे अधिक पैसे कमाने वाले यू-ट्यूबर थे।
रेयान के माता-पिता ने साल 2015 में उनका चैनल ‘रेयान्स वर्ल्ड’ लॉन्च किया था। इस चैनल पर रेयान के पहले से ही 2.29 करोड़ यूजर्स हैं। रेयान खिलौने की अनबॉक्सिंग और उसे खेलते हुए एक छोटा सा वीडियो बनाते हैं और उसके माता-पिता उसे यू-ट्यूब पर अपलोड करते हैं। चैनल में अब खिलौनों के अलावा शैक्षणिक वीडियो की पेश किए जा रहे हैं।
एनालिटिक्स वेबसाइट सोशल ब्लेड के आंकड़ों के मुताबिक, रेयान के कई वीडियो को एक अरब से ज्यादा व्यूज मिले हैं। उसके चैनल के बनने के बाद से अब तक उसके वीडियोज को करीब 35 अरब व्यूज मिल चुके हैं। हाल ही में एक उपभोक्ता वकालत संगठन ट्रुथ इन एडवरटाइजिंग ने अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद चैनल का नाम बदल दिया गया।एडवरटाइजिंग में ट्रुथ ने आरोप लगाया कि चैनल स्पष्ट रूप से यह बताने से इनकार कर रहा है कि कौन से वीडियो प्रायोजित किए गए हैं, जिसका अर्थ है कि ब्रांड ने अपने उत्पादों की सुविधा के लिए वीडियो का भुगतान किया है।
फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, कमाई के मामले में तीसरे स्थान पर एक और बच्चे का यू-ट्यूब चैनल है। रूस के अनास्तासिया राडजिन्काया की उम्र महज पांच साल है और उसने इस वीडियो प्लेटफार्म से 1.8 करोड़ डॉलर की कमाई की है।