Edited By : Abhijeet
विश्व में कोरोना वायरस अपने तरह-तरह के रंग दिखा रहा है इस वायरस से निपटने के लिए जहां बड़े बड़े वैज्ञानिक जुटे हुए हैं करोना वायरस से समाज में कई तरह के विसंगतियां भी सामने आ रही है वहीं इससे उपजी हुई विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए समाजसेवी भी लगे हुए हैं कहने का मतलब यह है कि करोना वायरस को लेकर के सभी लोग अपनी-अपनी भूमिका में है
देश के नामचीन कार्टूनिस्टों ने भी कोरोना को अपने नजरिए से देखा है साथ ही लॉक डाउन को गुदगुदाते तरीके से अपनी बात को रख कर के समाज में व्याप्त तनाव को कम करने में अपनी भूमिका निभा रहे है
पेश है कोरोना के कुछ चुनिंदा कार्टून जो आपको भी हंसाएगा , गुदगुदाएगा,साथ ही कई सवाल भी खड़ा करेगा:-